Dilip Joshi age,net worth,wife,instagram,family,son,per day salary,salary,age 2020, munmun dutta relationship,annual income,age height weight,and sumeet raghavan,ad,birthday,biography in hindi
Dilip Joshi |
तारक मेहता का उल्टा चश्मा,एक ऐसा शो जिसने पूरा भारत को 12 वर्षों से एक धागे में पिरो के रखा Hai यानी एक ऐसा शो जिसे पूरे देश के हर घर में देखा जाता Hai।
दोस्तों यह शो उस समय आया tha जब टेलीविजन पर (छोटे पर्दे पर) कॉमेडी के नाम पर ना के बराबर कुछ हो पाता tha । उस समय तक मुख्यत: बॉलीवुड की फिल्मों तक ही कॉमेडी सीमित थी अथवा कॉमेडी यदि छोटे पर्दे पर होती भी तो वह उतनी मजेदार न थी।
ऐसे समय में असित कुमार मोदी जी ने "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" को बनाने का निश्चय किया और देखते ही देखते यह शो इतना पॉपुलर हो गया कि यह देश का number 1 शो बन गया।
इस शो के इतना प्रसिद्ध होने के पीछे सबसे बड़ी भूमिका निभाई Jetha lal गड़ा यानी Dilip Joshi जी ने । इनके कमाल के अभिनय के दम पर ही यह शो इतना पॉपुलर हुआ।
आज हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे ।
Dilip Joshi का शुरुआती जीवन
दोस्तों दिलीप जी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ। केवल 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने स्कूल के एक नाटक में काम किया और वहीं से उनको एक्टिंग का चस्का चढ़ गया।
उन्होंने कुछ सालों तक गुजराती नाटकों में काम किया और उसके बाद वे अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई आए मुंबई में एन एम कामर्स कॉलेज से b . com किया ।
अपने कॉलेज के दिनों में वे अपने कॉलेज में भी किसी सुपर स्टार से कम नहीं थे ऐसा इसलिए tha क्योंकि अपने कॉलेज को उन्होंने कई बार नाटकों में जिताया tha ।
कॉलेज लाइफ के दौरान ही इनको (आई एन टी ) इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा बेस्ट एक्टर का अवार्ड लगातार 3 बार प्रदान किया गया।
Dilip Joshi का कैरियर
कॉलेज से निकलने के बाद उनका विचार फिल्मों में जाने का tha ,इसलिए उन्होंने कई जगहों पर ऑडिशन देना शुरू किया ।
सन् 1989 में जब सूरज बड़जात्या मैंने प्यार किया फिल्म बना रहे थे उस दौरान Dilip Joshi को अपना पहला रोले मिला जो कि tha रामू नौकर का ।
यह फिल्म सुपर हिट हुई और इसने सलमान खान और सूरज बड़जात्या को बहुत सफलता दिलाई लेकिन दिलीप जी के लिए यह कुछ काम न कर सकी।
इसके बाद फिर उनका स्ट्रगल शुरू हो गया और 1992 में उनको एक और फिल्म मिली जो कि एक गुजराती फिल्म थी । इस फिल्म का नाम हूं हुंशी हुंशिलाल tha । इसके निर्माता संजीव शाह जी थे। इस फिल्म में दिलीप जी ने हुंशिलाल का रोल अदा किया।
1994 में सूरज बड़जात्या एक और फिल्म पर काम कर रहे थे जो कि उस समय की सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म साबित हुई वह थी - हम आपके Haiं कौन इस फिल्म में दिलीप जी को भोला का रोल मिला जो कि बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ ।
इस फिल्म से दिलीप जी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि सरा क्रेडिट फिर से मुख्य पात्रों को मिला
और इसी के साथ दिलीप जी का स्ट्रगल फिर से शुरू हो गया ।
दिलीप जी ने कुछ फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए जो कि कुछ ही सेकंड्स के थे।
अब दिलीप जी ने छोटे पर्दे यानी सीरियल का रुख किया ।
1995 में कभी ये कभी वो,1997 में क्या बात Hai,1998 से 2005 तक Dilip Joshi जी ने कोरा कागज , दाल में काला ,शुभ मंगल सावधान,हम सब बाराती, हम सब एक Hai और भी कई सारे सीरियलों में काम किया और टेलीविजन में नेटवर्क बना लिया।
साथ ही साथ दिलीप जी ने फिल्मों का काम भी नहीं छोड़ा और ऑडिशन देते रहे ,इसी बीच दिलीप जी ने कुछ फिल्मों में भी काम किया।
अपने एक इंटरव्यू में दिलीप जी ने बताया कि 2008 से पहले एक डेढ़ साल तक दिलीप जी के पास कोई काम नहीं tha ।
चश्मा पर काम कर रहे थे ।इस सीरियल के लिए उन्होंने दिलीप जी को चंपकलाल गड़ा यानी Jetha lal के पिता का रोल ऑफर किया ।
दिलीप जी Jetha lal का रोल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने असित कुमार मोदी को यह बात बताई और असित साहब ने उनका Jetha lal के रोल के लिए ऑडिशन लिए और उनका रोल confirm हो
गया।
और इसी समय दिलीप जी की किस्मत पलट गई।
बहुत ही जल्द यह शो छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रय शो
बन गया ।
Jetha lal का किरदार बहुत ही जल्द लोगों के दिलों को छू गया और दिलीप जी को आखिरकार सफलता हासिल हुई।
शो के हिट होने के बाद इसने बहुत सारी बुलंदियों को छुआ और कई सारे रेकॉर्ड्स भी कायम किए ।
Dilip Joshi के पुरस्कार और सम्मान: Dilip Joshi awards in Hindi
- अपने एक्टिंग और हुनर के बलबूते पर दिलीप जी ( Jetha lal ) को लगातार 2009 से Indian Telly Awards, Boroplus Gold Awards ,people's
- Choice Awards etc. में हर बार बेस्ट कॉमेडी रोल के लिए winner चुना गया।
Dilip Joshi की फिल्में :
- 1996 - यश
- 1999 - सर आंखों पर
- 2000- फिर भी दिल Hai , हन्दुस्तानी खिलाड़ी 420
- 2001- वन टू का फोर
- 2002- दिल Hai तुम्हारा
- 2008- फ़िराक़ डॉन मुत्तु स्वामी
- 2009- what's your rashee? और ढूंढते रह जाओगे ।
आज 2020 में इस सीरियल को 12 साल पूरे हो चुके Haiऔर आज भी यह शो इतना ही लोकप्रिय Hai जितना कि पहले हुआ करता tha ।
Dilip Joshi salary:
दोस्तों वैसे तो दिलीप जी की सैलरी कितनी Hai या वे एक एपिसोड के लिए कितने रुपए लेते Hai यह बताना तो मुश्किल Hai लेकिन मोटे तौर पर एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए तक उनकी सैलरी हो सकती Hai ।
tags: , dilip joshi age, dilip joshi net worth, dilip joshi wife, dilip joshi instagram, dilip joshi family, dilip joshi son, dilip joshi per day salary, dilip joshi salary, dilip joshi age 2020, dilip joshi , dilip joshi and munmun dutta relationship, dilip joshi annual income, dilip joshi age height weight, dilip joshi and sumeet raghavan, dilip joshi ad, dilip joshi birthday, dilip joshi biography
No comments:
Post a Comment
Share your comment Hear