Sunday, February 21, 2021

Irrfan Khan Biography in Hindi – इरफान खान जीवनी, Wife, Son, Brother Family, Death,

  Jayesh dabhi       Sunday, February 21, 2021

(Irrfan Khan Biography in Hindi )  हे दोस्तों आप सभी का स्वागत है, फिर से इस ब्लॉग में, जहां आपको हमेशा की तरह फेमस पर्सनालिटी, सेलिब्रिटी के बारे में सारी जानकारी सरल भाषा में मिलती है। irrfan khan family ,wiki, age and biography in hindi जीवनी के बारे में, संघर्ष के बारे में और सफलता के बारे में हम इस ब्लॉग में जानेंगे।

Irrfan Khan Biography in Hindi (इरफान खान जीवनी)

 irrfan khan biography hindi
irrfan khan biography hindi
आज के इस ब्लॉग आर्टिकल में, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान के बारे मैं जानकारी दूंगा। इस कलाकार ने हमारे बॉलीवुड मैं बहुत बड़ी पहचान बनाई हुई है,  आज यह कलाकार हमारे साथ ना होकर भी हमारे दिल में हमेशा के लिए अमर हो चुका है।  इस कलाकार ने अपने एक्टिंग और भाषा – संवाद से कई फिल्मों में जान डाल कर उस फिल्म को एक नई पहचान दी है।  इस कलाकार द्वारा बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मैं भी कई फिल्में की गई है,  इनके फिल्मों में हमेशा प्यार, जज्बा और मनोरंजन देखने को मिला है। आज इसी अभिनेता के बारे में, मैं आपको उनसे जुड़ी हर बात बताऊंगा जो कि आपको जरूर पसंद आएंगी –

Wiki/Bio

नाम (Name)
 साहबजादे इरफान अली खान
नीक नाम(Nick name)   इरफान खान
फेमस(Famous For)  कलाकारी ( Acting )
शुरुआत(Debue) ( bollywood ): सलाम बॉम्बे 1988
( Hollywood ):
A Mighty heart 2007
भाषा जानते हे(Know language) Hindi, panjabi, rajstani, English

Physical Stats & More

ऊचाइ (Hight) 1.83 meter
वजन (weight) 75 kg

SOCIAL MEDIA

ट्वीटर (Twitter)  इरफान खान
इस्टाग्राम (instagram)  इरफान खान
फेसबुक(facebook)  इरफान खान

Personal Life

जन्म तारीख (Date of birth)  7 जनवरी 1967
जन्म स्थल(Birth place)  जयपुर,  राजस्थान, इंडिया
उम्र (Age 2020) 53 (death date : 29 अप्रैल 2020 )
रहने का स्थान(Residence)  मुंबई और khajuriya गांव, राजस्थान
शौख (Hobbies) पढ़ना, क्रिकेट खेलना, acting करना
   

Educational & Qualification

स्कुल (School)
कोलेज (College/University)  नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, न्यू दिल्ली
Qualification  Diploma  in  dramatic act

Relationships & More

मेरीटल स्टेटस(Marital Status) Married
अफेर(Girlfriend / Boyfriend)  सुतापा सिद्धार
( sutapa sikdar )

Family

माता- पीता (Parents) Father- साहबजादे यासीन अली खान
Mother – सईदा बेगम

Favourite Things

पसंदीदा अभीनेता (Favourite Actor) Philip Seymour Hoffmann, Robert de Niro, Al pacino, Marlon brando
पसंदीदा अभीनेत्री (Favourite Actress)  
 

Source of Income & Net Worth and Car Collection

कमाई (Net worth) Per film : 14-16 करोड़
Per year : 344 करोड़ approx.
कमाने का तरीका (Income Source) Movies, advertising, branding, share market
कार (car Collection) SUV
Movies/ Tv shows & Advertisement She worked
टीवी शो (Tv serial/show) Movies list
  •  कमला की मौत
  • एक डॉक्टर की मौत
  • दृष्टि
  • वादे इरादे
  • पुरुष
  • अधूरा
  • ( प्राइवेट डिटेक्टिव: टू प्लस टू प्लस वन)
  • सलाम बॉम्बे
  • बड़ा दिन
  • घात
  • कसूर
  • हाथी का अंडा
  • द वारियर
  • प्रथा
  • सुपारी
  • द बायपास
  • ढूंढ – द फाग
  • हासिल
  • फुटपाथ
  • चरस
  • मकबूल
  • दुबई रिटर्न
  • आन : men at work
  • रॉक
  • चेहरा
  • शैडो ऑफ टाइम
  • साडे सात फेरे
  • चॉकलेट
  • द फिल्म
  • मिस्टर 100%
  • योन होता तो क्या होता
  • द किलर
  • ( डेडलाइन : सिर्फ 24 घंटा )
  • लाइफ इन मेट्रो
  • अपना आसमान
  • आजा नचले
  • काली सलवार
  • तुलसी
  • क्रैज़ी 4
  • द दार्जिलिंग लिमिटेड
  • चमकू
  • मुंबई मेरी जान
  • दिल कबड्डी
  • गुमनाम
  • द अमेजिंग स्पाइडर मैन
  • लाइफ ऑफ पाई
  • हिंदी मीडियम
  • लंच बॉक्स
  • गुंडे
  • पान सिंह तोमर
  • जुरासिक पार्क
  • अंग्रेजी मीडियम

Etc.



इरफान खान ने पान सिंह तोमर इस फिल्म के द्वारा अपना राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया जो कि हमारे देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया गया था।  यह अवार्ड हमारे कुछ ही भारतीय अभिनेताओं को प्राप्त हुए है। इस कलाकार का संघर्ष बहुत बड़ा था, जिसमें इनको शुरुआती दिनों में टीवी सीरियल करनी पड़ी थी, आगे जाकर उन्हें मूवीस में कुछ समय के लिए रोज दिया जाने लगा। लोगों ने इरफान खान को सबसे ज्यादा द वॉरियर फिल्म से पहचानना शुरू किया और आज तक इस कलाकार ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके चाहने वालों को कभी ना निराश नहीं किया।

 

अंग्रेजी मीडियम यह इस कलाकार की आखिरी फिल्म है लेकिन इनकी और दो फिल्में आने वाली है जिनका नाम सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियोन और the puzzle है। इन फिल्मों का ऑफिशियल अपडेट अभी तक मिला नहीं है, पता नहीं आगे जाकर यह फिल्में रिलीज होंगी या नहीं लेकिन उनकी पिछली ढेरों फिल्में हमारे दिल में हमेशा के लिए जगह बना चुकी है, इस महान कलाकार की मौत कैंसर के कारण 29 अप्रैल 2020 मैं हो गई। 2020 यह साल बहुत खराब बीत रहा है, जहां हम कोरोना जैसे महामारी के साथ अपने कई सारे महान लोगों को छोड़ चुके हैं, हम सब भगवान से यही दुआ करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। हमें पता है इस कलाकार की जगह प्ले ना बहुत मुश्किल है लेकिन कई कलाकार इस कलाकार को समझ कर अपना अभिनय दिखाते हैं। ऐसे कलाकार से हमें यह सीख मिलती है कि, संघर्ष करना कभी छोड़ना नहीं चाहिए।

Video cradit : study IQ education 

आपको इरफान खानइस महान कलाकार, अभिनेता की बायोग्राफी पसंद आई होंगे ऐसी आशा करता हूं। मैं आपको कई कलाकार, महान व्यक्ति एक्टर एक्ट्रेस की जानकारी और जीवनी किस ब्लॉक में बताते रहूंगा अगर आपको आपके पसंदीदा व्यक्तिमत्व के बारे में जानकारी एवं बायोग्राफी जाने नहीं हो तो आपके लिए कमेंट सेक्शन खुला है, आप दिल खोलकर अपना सजेशन दे सकते हो आपका इस ब्लॉग को महत्वपूर्ण समय देने के लिए शुक्रिया मैं मिलता हूं आपको अगले ब्लॉग में, तब तक के लिए अलविदा🤗🤗🤗

irrfan khan wife | irrfan khan son | irrfan khan death | irfan khan all movies | irrfan khan father | irrfan khan first movie name | irrfan khan biography in hindi |



logoblog

Thanks for reading Irrfan Khan Biography in Hindi – इरफान खान जीवनी, Wife, Son, Brother Family, Death,

Previous
« Prev Post

1 comment:

  1. Gambling in Las Vegas | MapYRO
    Las Vegas has 양주 출장안마 no shortage 대구광역 출장안마 of slots and video poker machines but there is a good chance to play one of them. The 의왕 출장마사지 casino 충주 출장마사지 at 시흥 출장안마 Wynn

    ReplyDelete

Share your comment Hear

close